प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 13 -- सुवंसा, हिन्दुस्तान संवाद। खिचड़ी पहुंचाने जा रहे पिता-पुत्र की बाइक की सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी गौरा में भर्ती कराया गया है। जौनपुर के पवारा निवासी संतोष कुमार अपने बेटे राजकुमार के साथ बेटी के यहां खिचड़ी लेकर रानीगंज आ रहे थे। रास्ते में गौरा क्षेत्र में सामने से आ रही दूसरी बाइक से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में पिता-पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर जुटे स्थानीय लोगों व पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद संतोष को मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद दूसरा बाइक सवार फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्ता...