आगरा, जनवरी 13 -- शहर कोतवाली क्षेत्र में हनौता गांव के समीप सोमवार की सुबह दो बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में दोनों बाइकों पर सवार कुल चार युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। सूचना के बाद परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। जहां से एक घायल को बेहतर उपचार के लिए रेफर किया गया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के हनौता गांव पर सोमवार की सुबह करीब दस बजे दो बाइकें भिड़ गईं। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई और घायल घायल शिव कुमार पुत्र जयवीर सिंह निवासी जखेरा ढोलना, सुमन कुमार पुत्र नाथूराम, सुधीर पुत्र अमर सिंह, चंद्रभान पुत्र हरी सिंह निवासीगण देवरी अमांपुर को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। सूचना मिलते ही घायलों के परिवारीजन भी पहुंच गए। चिकित्सकों ने सभी घायलों को प्र...