उरई, दिसम्बर 19 -- जालौन। दो दिन पूर्व बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में घायल हुए वृद्ध की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बाइक व उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गिधौसा निवासी धीरज साहू ने पुलिस को बताया कि उनके पिता आशाराम 17 दिसंबर की सुबह साढ़े आठ बजे जालौन आ रहे थे। पिता बाइक लेकर साइड पर जा रहे थे। तभी देवरी तिराहे के पास उल्टी दिशा में आ रहे बाइक सवार ने पिता की बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में पिता बाइक समेत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पहले सीएचसी ले जाया गया। जहां से डाक्टरों ने उन्हें पहले मेडिकल कॉलेज उरई और फिर झांसी रेफर कर दिया। झांसी में इलाज के दौरान उसी रात पिता की मृत्यु हो गई। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बाइक व उसके चालक...