विकासनगर, दिसम्बर 27 -- कुल्हाल के समीप मटक माजरी में विपरीत दिशा में आ रही दो बाइक आपस में टकरा गई। दुर्घटना में बाइक सवार सवार दस वर्षीय बच्चा सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने 108 एंबुलेंस के माध्यम से विकासनगर अस्पताल पहुंचाया। घायलों के हाथ, पैर और सिर में चोट लगी है। घायलों को पुलिस की ओर से 108 एंबुलेंस के माध्यम से विकासनगर उपजिला चिकित्सलाय पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया कि चारों के हाथ, पैर और सिर में चोटें आई है। बाइको को सुरक्षा की दृष्टि से चौकी में खड़ा किया गया है। अभी तक किसी की तरफ से तहरीर नहीं दी गई है। दुर्घटना के कारणों की जाच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...