मिर्जापुर, जून 6 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के अरगी सरपती गांव निवासी 16 वर्षीय अश्वनी कुमार पुत्र नरसिंह बहादुर ने इसी वर्ष इंटर की परीक्षा पास की थी। वह गुरुवार की रात अपने ममेरे भाई नदिनी गांव निवासी 22 वर्षीय राहुल के साथ हरगढ़ गांव शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। बाइक लेकर जैसे ही विंध्याचल के भटेवरा गांव के पास पहुंचा। तभी सामने से आ रही दूसरी बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में अश्वनी, राहुल व दूसरी बाइक पर सवार पड़री थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी 27 वर्षीय जितेंद्र कुमार पुत्र रामकुमार व नदिनी गांव निवासी 30 वर्षीय अविनाश जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डाक्टरों ने अश्वनी कुमार व जितेंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही...