मिर्जापुर, सितम्बर 15 -- जिगना। स्थानीय थाने से पांच सौ मीटर पूरब रविवार की शाम छह बजे बाइकों की टक्कर में चाचा-भतीजी समेत तीन लोग जख्मी हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिगना के कुशहां गांव के राजपुर मजरा के 18 वर्षीय अरुण पाल अपनी भतीजी नौ वर्षीया ऋतिका के साथ जिगना बाजार में दवा लेने आए थे। बाइक से वापस लौटते समय कुशहां मोड़ पर सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में चाचा-भतीजी और दूसरी बाइक पर सवार एक व्यक्ति जख्मी हो गए। थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्षतिग्रस्त दोनों बाइक को कब्जे में ले लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...