बलिया, दिसम्बर 23 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। रसड़ा-नगरा मार्ग पर सिंगही चट्टी के पास सोमवार को दोपहर में करीब डेढ़ बजे दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक मोटरसाइकिल पर सवार नागाजी स्कूल के 12वीं के छात्र की मौत हो गई। जबकि दूसरे बाइक सवार दो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों की हालत गंभीर होने पर स्थानीय सीएचसी से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि नगरा थाना क्षेत्र के ताड़ीबड़ागांव निवासी 18 वर्षीय सक्षम सिंह रसड़ा स्थित नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर अखनपुरा में कक्षा 12वीं का छात्र है। दोपहर में स्कूल से प्री बोर्ड का परीक्षा देकर मोटरसाइकिल से अपने गांव जा रहा था। वह सिंगही चट्टी के पास पहुंचा था कि नगरा की ओर से आ रहे बाइक सवार मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) थाना क्षेत्र के मालिक चक निवासी 15 वर्षीय पवन पुत्र स्व....