पीलीभीत, अगस्त 27 -- बिलसंडा। बमरोली रोड पर बाइकों की आमने सामने से हुई टक्कर के बाद गिरी महिला को ट्रैक्टर ट्राली ने कुचल दिया। हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। तीन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। महिला के शव को कब्जे में लिया है। करेली थाना क्षेत्र में बमरोली तिल्छी मार्ग पर चठिया गांव से पहले मंगलवार शाम को दर्दनाक हादसा हुआ। बिलासपुर गांव निवासी संजय कुमार ने बताया कि वो अपनी ताई अशोका देवी और भाभी विमला देवी (42) को बाइक पर बिठाकर बिलसंडा से घर आ रहे थे। बमरोली में पानी के प्लांट के पास सामने से नवदिया मरौरी निवासी श्यामपाल ने तेजी व लापरवाही से बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक गिर गईं। उसी वक्त पीछे से आये ट्रैक्टर ट्राली ने विमला देवी को कुचल दिया। पीछे से आ रहे जिला शाहजहापुर के थ...