औरंगाबाद, जनवरी 10 -- रफीगंज-गोह पथ के भाम मोड़ के समीप शनिवार की दोपहर आमने-सामने हुई दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान गोह थाना क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी नागेंद्र बिंद के 18 वर्षीय पुत्र रवि रंजन कुमार के रूप में हुई है। बताया गया कि रवि रंजन कुमार अपनी बहन सोनम कुमारी और उनकी चार माह की पुत्री को बाइक से इस्माइलपुर के छतिहार गांव स्थित बहन के ससुराल ले जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बुलेट बाइक से भाम मोड़ के पास टक्कर हो गई। हादसे में रवि रंजन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सोनम और उनकी पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गईं। बुलेट बाइक सवार थानापुर गांव के फिरोज शेख और अमलेश कुमार घायल हो गए जिनका इलाज रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुस...