सीतामढ़ी, जनवरी 22 -- सीतामढ़ी। गाढ़ा थाना क्षेत्र के टकौर पेट्रोल पंप के निकट सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर मुख्य पथ पर दो बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी। इसमें दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी युवक की पहचान बघारी टोला निवासी तपेश्वर दास के पुत्र अंकुर कुमार व बघारी गांव निवासी तपेश्वर राय के पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई है। जख्मी हालत में दोनों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जानकारी मुताबिक बुधवार की दोपहर दोनों जख्मी युवक अपने बाइक पर सवार होकर सड़क से गुजर रहे थे। तभी टक़ौर पेट्रोल पंप के निकट दोनों बाइक की आमने सामने की टक्कर हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम ने दोनों जख्मी युवक को इलाज के लिए रुन्नीसैदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। मामले में गाढ़ा थानाध्यक्ष आत्मानंद कुमार ने ...