चंदौली, सितम्बर 15 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बटौवा गांव के समीप मद्धूपुर मार्ग पर जिवित्पुत्रिका पर्व के दिन रविवार दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर होने से दो युवकों की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। क्षेत्र के बाघीं गांव निवासी लालबरत वर्तमान में सोनभद्र के लोहरा मद्धुपुर गांव में रहते हैं। जिवित्पुत्रिका पर्व के बाद उनके हार्ट के ऑपरेशन कराने की तैयारी चल रही थी। इसके लिए उनका बेटा प्यारेलाल रुपया पहुंचाने अपने साथी बाघी गांव निवासी प्रदीप कुमार 20 वर्ष के साथ बाइक से लोहरा सोनभद्र गया था। वहां से रविवार शाम अपने घर वापस लौट रहा था। इस बीच नौगढ़-मद्धुपुर मार्ग पर बटौवा गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इसमें प्यारेल...