मिर्जापुर, जनवरी 17 -- हलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के बरुआ गांव के पास गुरुवार की रात बाइक सवार ने राहगीर को टक्कर मारने के बाद उसकी पिटाई कर दी। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर मनबढ़ के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। क्षेत्र के बरुआ गांव निवासी लक्ष्मी शंकर पाल किसान हैं। वें रात लगभग नौ बजे अपने घर से पाही पर पैदल जा रहे थे। लक्ष्मी शंकर ने बताया कि पाही पर जाते समय बीच रास्ते में एक बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दिया। पूछने पर बाइक सवार ने लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। जिससे सिर में गंभीर चोट आई। पिटाई करने के बाद गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित ने थाने में नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। इस संबंध में सीओ लालगंज अमर बहादुर ने बताया कि पीड़ित की तहर...