बुलंदशहर, अक्टूबर 1 -- कोतवाली नगर और देहात क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने अलग-अलग स्थानों से दो युवकों से मोबाइल लूट लिए और फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बाइक सवार बदमाशों का बुलंदशहर एवं आसपास क्षेत्र में आतंक बढ़ता जा रहा है। नगर कोतवाली में पुलिस लाइन क्षेत्र निवासी गौरव पुत्र राकेश कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि वह 27 सितंबर की शाम को नुमाईश ग्राउंड में घूम रहा था। उसी दौरान पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और उसका मोबाइल लूटकर फरार हो गए। उनके द्वारा तत्काल कालेआम पुलिस चौकी पर सूचना दी गई। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं, दूसरी घटना में कोतवाली देहात क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस कंट्रोल रूम के पास एक युवक का मोबाइल छीन लिया। कोतवाली दे...