प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 6 -- रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। कंधई थाना क्षेत्र के दुलापुर निवासी अखिलेश कुमार यादव का आरोप है कि गांव के समीप खेत के पास के रहने वाले लोगों ने उसकी बांस की कोठ में शुक्रवार सुबह आग लगा दिया। आग की चपेट में आने से आसपास के आम, महुआ, अमरूद के पेड़ जलकर राख हो गए। उलाहना देने पर आरोपितों ने उसे धमकी दी। पीड़ित ने गांव के चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...