मिर्जापुर, जून 19 -- जिगना। 132 केवी बिजली सब स्टेशन जिगना अंतर्गत बसंतपट्टी गांव में बांस-बल्ली के सहारे जमीन तक लटकते एचटी लाइन तार किसी भी पल हादसे का सबब बन सकते हैं। अवर अभियंता राकेश सविता ने बताया कि चिंता करने की कोई बात नहीं हम कभी भी दिखवा लेंगे। गांव निवासी नन्हे लाल बिंद एवं अन्य परिवारों के आवासीय परिसर में जमीनी सतह से पांच फीट उपर तार लटक रहें हैं। जर्जर बांस व बल्ली के सहारे जुगाड़ से टिकाए गए तार के स्पर्श से कभी भी हादसा हो सकता है। गांव निवासी नन्हे लाल,जयमानी,सुनीता,सावित्री आदि ने बताया कि प्रभारी अवर अभियंता को कई बार अवगत कराया गया l स्टीमेट बनवाने और पैसे जमा करने की बात करने लगे। जबकि अवर अभियंता राकेश सविता ने बताया कुछ भी नहीं होने वाला है। हम सब दिखवा लेंगे। ग्रामीणों ने पोल लगाने, तार दुरुस्त कर परेशानी से मुक...