बहराइच, दिसम्बर 21 -- विशेश्वरगंज, संवाददाता। विकास खंड विशेश्वरगंज के गंगवल बाजार के चिड़ीमार मोहल्ले में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हो रही है। यहां एक दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं को बांस के सहारे बिजली सप्लाई की जा रही है। मौत बनकर जर्जर केबिलों में करंट दौड़ रहा है। केबिलें टूट कर गिर रही हैं। कभी कभी बड़ा हादसा हो सकता है। मोहल्ले में लगाए गए बांसों के सहारे घरों के लोहे की खिड़की में बांधकर बिजली की लाइन खींची गई है। विद्युत केबिल अत्यंत नीचे लटक रही हैं। उन्हें हाथों से पकड़ा जा सकता है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि आए दिन तार टूटकर जमीन पर गिर जाते हैं। घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में दिन-रात लोगों का आवागमन बना रहता है। खासकर रात के अंधेरे में अचानक गिरी केबिल में फंसकर लोग गिरते रहते हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। उपभो...