मधुबनी, अगस्त 27 -- बासोपट्टी ।बासोपट्टी प्रखंड के फेंट गांव के लोग बिजली विभाग द्वारा कोई उपाय नही करने पर अपने से बांस गाड़ कर बिजली अपने घरों तक पहुंचाया है। फेंट गांव के वार्ड 9 व 7 में आज भी बांस बल्ले के सहारे बिजली कि आपूर्ति हो रही है। जिससे यहा के लोगो में भय व खतरा बना रहता है। यह समस्या कई वर्षो से है। ग्रामीण व भाजपा के प्रवक्ता अनिल झा सहित अन्य ग्रामीण बताते है कि इस समस्याओ को लेकर कई बार बिजली बिभाग के जेई व अन्य अधिकारियो से मिलकर पोल व तार लगाने कि आवेदन देकर गुहार लगा चुके है। लेकिन समस्या जस कि तस पड़ी हुई है। उन्होंने बताया कि यंहा के बिजली उपभोक्ताओं ने सांसद व विधायक से भी गुहार लगा चुके है। लेकिन बिजली विभाग को कोई असर नही पर रहा है। बिजली विभाग के एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि यह समस्या मेरे संज्ञान में नही है। मामल...