जौनपुर, जुलाई 15 -- गौराबादशाहपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के समोधीपुर गांव में मंगलवार को बांस काटने के विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। उपनिरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि समोधीपुर गांव के जंगबहादुर यादव पुत्र भोला यादव और राजेंद्र यादव पुत्र स्व. रामकरन यादव तथा चंदन यादव पुत्र वीरेंद्र यादव के बीच बांस काटने व जमीन के सीमांकन को लेकर विवाद रहा है। इन तीनों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...