हरिद्वार, जनवरी 12 -- भेल के आसपास बांसोंवाली क्षेत्र में रविवार देर रात हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। खेतों में घुसे हाथियों ने खड़ी फसलों को रौंद दिया और चौकीदारी के लिए बनाई झोपड़ियों को भी तहस-नहस कर दिया। सोमवार को किसानों ने बताया कि रात में खेतों में मौजूद लोगों को हाथी घेरने लगे थे। लोगों को जान बचाने के लिए इधर-उधर भागना पड़ा। हाथियों के उत्पात से कई बीघा फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। रमेश, धर्मपाल, शोमि, पवन, छत्रपाल, अंतरिक्ष कुमार, छोटेलाल, मुल्की, यासीन, टिल्लू, बाला, ब्रह्मपाल, इसरार अहमद, अंकित, गुन्नू और रामकुमार ने कहा कि हाथियों की आवाजाही की सूचना कई बार दी गई, लेकिन न तो गश्त बढ़ाई गई और न ही ठोस उपाय किया गया। किसानों ने वन विभाग से सुरक्षा के साथ ही फसलों का मुआवजा मांगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...