नई दिल्ली, जनवरी 23 -- नई दिल्ली, व.सं.। दिल्ली विकास प्राधिकरण की ओर से डीडीए ग्रीन एक्सपो 2026 का आयोजन 14 और 15 फरवरी को किया जाएगा। सराय काले खां स्थित बांसेरा पार्क में होने वाले एक्सपो में दिल्ली को पर्यावरणीय ढांचे के तहत तैयार करने के संबंध में भविष्य की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा होगी। आयोजन में डीडीए के वरिष्ठ अधिकारी, पर्यावरण के विशेषज्ञ, बुनियादी ढांचे से जुड़े वक्ता व विशेषज्ञ, वरिष्ठ इंजीनियर व कई विभागों के अधिकारी शामिल होंगे। अधिकारियों के अनुसार डीडीए ग्रीन एक्सपो दिल्ली के शहरी भविष्य की पुनर्कल्पना करने के लिए विचारों, नवाचार और क्रियान्वयन को एक साथ लाएगा। इस दौरान पर्यावरण को साथ लेकर शहर के विकास से जुड़े कई कार्यों व परियोजनाओं पर भी चर्चा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...