धनबाद, जुलाई 11 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। सिजुआ क्षेत्र अंतर्गत बांसजोड़ा कोलियरी में गुरुवार की शाम हॉलपेक की चपेट में आने से डेको आउटसोर्सिंग के कर्मी विकास ठाकुर (25) की मौत हो गई। वह इलेक्ट्रिशियन के रूप में कार्यरत था। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शाम लगभग सात बजे वह माइंस में खड़ी हॉलपेक की लाइट मरम्मत कर रहा था। उसी दौरान अचानक बारिश शुरू हो गयी, जिससे विकास का पैर फिसल गया और वह अनियंत्रित होकर हॉलपेक के नीचे आ गया। खड़ी हॉलपेक लुढ़क गई और चक्के के नीचे दबकर विकास घायल हो गया। सहकर्मियों ने तुरंत उसे उठाकर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही राजकुमार महतो, असलम मंसूरी, मोहलीडीह के आजाद मुखिया एवं जिप सदस्य इसराफिल लाला अस्पताल पहुंच दुख प्रकट किया ...