गोरखपुर, जनवरी 15 -- बांसगांव (गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद। बांसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम मऊ बुजुर्ग स्थित रामा बाबा मंदिर से बुधवार रात अज्ञात चोरों ने श्रीराम, सीता और लक्ष्मण की अष्टधातु मूर्तियां चोरी कर लीं। सुबह जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और गर्भगृह में मूर्तियां गायब देखीं तो गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बताया गया कि मंदिर में स्थापित तीनों मूर्तियां कई दशक पुरानी थीं और नियमित पूजा-अर्चना होती थी। चोरी की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर परिसर में जुट गए। घटना को लेकर पूरे इलाके में आक्रोश और भय का माहौल है। क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह ने बताया कि खिचड़ी मेले में ड्यूटी के बावजूद घटना की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। टीमों ने मंदि...