जमशेदपुर, दिसम्बर 25 -- पटमदा प्रखंड की लच्छीपुर पंचायत अंतर्गत बांसगढ़ काली मंदिर से सबर टोला तक करीब एक किलोमीटर लंबी कालीकरण सह पीसीसी सड़क का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से स्वीकृत इस कार्य का शिलान्यास बुधवार को सांसद प्रतिनिधि महावीर महतो और विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू ने नारियल फोड़कर किया। एक करोड़ 57 लाख रुपये से बनने वाली सड़क के निर्माण का ठेका इवोल्विंग ईरा सर्विस प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है। विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू ने बताया कि सबर टोला तक पहुंचने के लिए पूर्व में कोई पक्का रास्ता नहीं था, जिस कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। कई बार ग्रामीणों ने श्रमदान कर अस्थायी रूप से रास्ता बनाया था। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की कठिनाइयों को देखते हुए विधायक मंगल कालिंदी ने सड़क ...