देहरादून, जनवरी 15 -- चमोली। जोशीमठ में तैनात भारतीय वायु सेना का हेलिकॉप्टर यहां 2-3 दिनों तक रहेगा और भारतीय सेना के कार्यों में सहयोग कर रहा है। वनाग्नि क्षेत्र का सर्वे किया गया है, लेकिन अभी तक आग में बमबी बकेट से पानी नहीं डाला गया है। वन क्षेत्राधिकारी चेतना कंडपाल ने विंग कमांडर दीपक रहेजा से इस संबंध में वार्ता की। निदेशक नंदा देवी बायोस्फियर रिजर्व श्री आकाश वर्मा ने विंग कमांडर से दूरभाष पर वार्ता की। इस वार्ता में निदेशक ने केंद्रीय कमान से बांबी बकेट के पुराने फोटो एक्स हैंडल से हटाने के लिए कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...