आगरा, दिसम्बर 20 -- ढोलना क्षेत्र में नारायनी गांव के समीप काली नदी पर बन रहे बांध के निर्माण को प्राचीन श्याम देवता के मंदिर के आसपास कटान किया जा रहा है। कटान से मंदिर के वर्षों पुराने पेड़ों की जड़े बाहर आने की जानकारी मिलते ही यहां ग्रामीण एकत्रित हो गए और इस कार्य से मंदिर के अस्तित्व को खतरा बताया। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर निर्माण कार्य का विरोध भी किया और जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की। बता दें कि नारायनी गांव के समीप से गुजर रही काली नदी पर बांध का निर्माण हो रहा है। निर्माण कार्य के निकट ही प्राचीन श्याम देवता के नाम से शिव मंदिर है। कार्यदायी संस्था मंदिर के पास भी कटान कर रही है, जिससे पेड़ों की जड़ें बाहर आ गई हैं। खेतों की ओर पहुंचने वाले ग्रामीणों ने जब मंदिर के पास कटान देखा तो अन्य ग्रामीणों को जानकारी दी और मंदिर को ...