गढ़वा, सितम्बर 4 -- गोदरमाना, प्रतिनिधि। झारखंड सीमा पर अवस्थित बलरामपुर जिलांतर्गत रामानुजगंज शहर से 15 किमी दूर लुती गांव में चार दशक पुराना बांध दूट गया। बांध के टूटने से निचले इलाके के दो घर पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गए। उससे सास- बहू की मौत हो गई। वहीं दो बच्चे सहित चार लोग अब भी लापता हैं। स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम अभी भी उनकी तलाश कर ही है। घटना सोमवार रात करीब 11 बजे की है। बताया जाता है कि क्षेत्र में लगातार बारिश होने के कारण बांध पानी से भर गया था। बांध टूटने से स्थानीय निवासी गणेश की पत्नी 26 वर्षीया रजनीति देवी व रामवृक्ष की पत्नी 60 वर्षीया बतशिया देवी पानी की तेज धार में बह गए। दोनों का शव बरामद कर लिया गया है। वहीं मृतका रजनति के दो बच्चे सहित चार लोग भी बह गए। वह अभी भी लापता हैं। उनकी खोज की जा रही है। वहीं ...