कटिहार, सितम्बर 28 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के उत्तरी मुरादपुर पंचायत अंतर्गत महेशपुर स्कूल से नगर पंचायत कुरसेला घुरना स्कूल तक बनी बांध सह सड़क को क्षतिग्रस्त कर नल-जल योजना की पाइप बिछाने का काम कराया जा रहा है। संवेदक द्वारा सड़क से सटा कर गड्ढा खुदवाया जा रहा है। इससे सड़क की मिट्टी के साथ गिट्टी उखड़ रही है। जबकि अभी सड़क के दोनों ओर बाढ़ का पानी जमा है। इस कारण बांध सह सड़क की मजबूती पर संकट मंडराने लगा है। ग्रामीणों मुकेश कुमार, संजय यादव, निरंजन सिंह आदि ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह पाइप बिछाने से सड़क कभी भी टूट सकती है, इसके टूटने से कई गांव में पानी आ जाएगा और आवागमन भी बाधित हो सकता है। लोगों का आरोप है कि संवेदक मानक की अनदेखी कर जल्दबाजी में काम करा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से हस्तक्षेप कर कार्य की ज...