दुमका, जनवरी 17 -- जामा, प्रतिनिधि।जामा प्रखंड अंतर्गत लगला पंचायत के बांधा गांव में लंबे समय से खराब पड़े बिजली ट्रांसफार्मर के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों द्वारा समस्या की जानकारी दिए जाने के बाद भाजपा नेता सुरेश मुर्मू ने तत्परता दिखाते हुए बिजली विभाग से समन्वय कर नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया। शुक्रवार को गांव में नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया गया। ट्रांसफार्मर चालू होते ही गांव में बिजली आपूर्ति बहाल हो गई, जिससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखा गया। इस अवसर पर भाजपा नेता सुरेश मुर्मू ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली जैसी मूलभूत सुविधा का सुचारु रहना अत्यंत आवश्यक है और जनसमस्याओं के समाधान के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे। कार्यक्रम में भाजपा नेता इंद्रकांत यादव, दि...