दुमका, जनवरी 22 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि।जरमुंडी प्रखंड के बनवारा पंचायत अंतर्गत बांधडीह गांव में चार दिवसीय विशेष पूजा व दीप यज्ञ वार्षिक महोत्सव के आयोजन को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। श्री रामजन्मभूमि अयोध्या धाम में रामलला के विग्रह की प्राणप्रतिष्ठा के तृतीय वर्षगांठ पर आयोजित वार्षिक महोत्सव पर बांधडीह बजरंगबली मंदिर में विशेष पूजन, दीप यज्ञ, भक्ति जागरण का आयोजन किया गया है। सभी धार्मिक अनुष्ठान पुरोहित बिनोद मिश्र एवं बासुकीनाथ मिश्र द्वारा मुख्य यजमान विश्वनाथ मंडल व उनकी सहधर्मिणी साधो देवी संपन्न करेंगे। इस चार दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम के दौरान पहले दिन बुधवार को कलश यात्रा एवं संध्या में भगवती जागरण, गुरुवार को दीप यज्ञ एवं भक्ति जागरण, शुक्रवार को सरस्वती पूजन एवं भक्ति जागरण एवं चौथे दिन हवन पूजन के उपरांत कलश एवं मूर्ति वि...