चतरा, अक्टूबर 11 -- लावालौंग प्रतिनिधि। लावालौंग प्रखंड के ग्राम बांदु में बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है। गांव के शिव मंदिर के पास बार-बार खराब हो रहे 25 केवी के ट्रांसफार्मर के स्थान पर अब 63 केवी का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है। यह कार्य सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुमार उज्ज्वल दास के पहल पर किया गया। गौरतलब है कि पुराने ट्रांसफार्मर पर अत्यधिक लोड होने के कारण आए दिन खराबी आ जाती थी, जिससे ग्रामीणों को घंटों तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ता था। ग्रामीणों की इस समस्या को भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी खगेश्वर साहू ने संज्ञान में लिया और विधायक से संपर्क कर नया ट्रांसफार्मर लगवाने की पहल की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...