बांदा, सितम्बर 3 -- बांदा। संवाददाता। घर के बाहर खेलते समय तीन साल की मासूम को अगवाकर कर दरिंदगी करने और हालत बिगड़ने पर आइस बॉक्स में भरकर जंगल में फेंकने वाले दरिंदे के घर पर मंगलवार को बुलडोजर चला। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। आसपास के लोगों ने कहा कि यह मासूम को इंसाफ मिलने की शुरुआत है। जल्द फांसी तक पहुंचाया जाए। इस खौफनाक घटना के आठ दिन बाद मासूम की कानपुर के हैलट अस्पताल में मौत हो गई थी। बीती तीन जून की शाम करीब चार बजे चिल्ला थाना क्षेत्र एक गांव में तीन साल की मासूम को पड़ोसी सुनील निषाद टॉफी का लालच देकर घर के बाहर से अगवा कर ले गया था। मासूम को अपने घर ले जाकर शराब पीने के बाद दरिंदगी की थी। इसके बाद मरणासन्न हालत में मछलियां बेचने के लिए घर पर रखे आइस बॉक्स में भरकर करीब छह किलोमीटर दूर पदार्थपुर के जंगल में फे...