बांदा, नवम्बर 6 -- जनपद में मौसम साफ होने के बाद एक बार फिर किसानों के जोताई व बोआई का कार्य शुरू हो गया है। डीएपी खाद के लिए बुधवार को पांच से छह हजार किसानों की भीड़ पहुंच गई। जिससे कुछ समय के लिए जाम लग गया। छुट्टी होने के कारण खाद बिक्री केंद्रों के काउंटर नहीं खुले। किसानों के हो-हल्ला करने पर नायब तहसीलदार पहुंचे और करीब 5500 किसानों की पासबुक जमा कराई। शुक्रवार को खाद वितरण का भरोसा दिया। पीसीएफ अधिकारियों के मुताबिक डीएपी की रैक बुधवार रात पहुंचने की जानकारी मिली है। जनपद में पिछले दिनों ज्यादा बारिश होने की वजह से किसानों की दलहनी-तिलहनी फसलों की बोआई पिछड़ गई है। धूप खिलने के बाद अब किसान जल्द से जल्द बोआई की तैयारी में है। अब उन्हें डीएपी खाद नहीं मिल रही है। पीसीएफ के बफर गोदाम में खाद का स्टाक बेहद कम बचा है। जिला कृषि अधिकार...