बांदा, अक्टूबर 28 -- जिले में रविवार शाम से मौसम ने करवट बदली है। रात से ही रिमझिम बारिश शुरू हो गई, जो लगातार सोमवार को भी होती रही। इससे खेत में खड़ी व कटी धान की फसल और तिल आदि फसलों को नुकसान पहुंचा है। बुंदेलखंड में दलहनी-तिलहनी फसलों की बोआई पिछड़ने से किसान चिंतित हैं। मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि अभी तीन दिन तक रिमझिम फुहारों का दौर चलने की संभावना है। जनपद में किसान एक बार फिर बर्बादी की दहलीज पर खड़ा नजर आ रहा है। इस समय अक्टूबर माह में किसानों के जोताई व बोआई का समय चल रहा है। ऐसे में ऐसी रिमझिम बारिश किसानों को रोने को मजबूर कर रही है। पिछले 15 दिनों से मौसम साफ होने के बाद खेतों में जोताई का कार्य जोर पकड़ा रहा था। कुछ किसानों ने मसूर, मटर, चना और अलसी आदि की फसलें भी बो दी हैं। कुछ किसान खेत तैयार करने के बाद बोने की तैयारी ...