बांदा, अक्टूबर 29 -- बच्चों की फीस और घर खर्च मांगने पर पति और ससुराली जन महिला को प्रताड़ित है। खर्चा मांगने पर पति ने पत्नी को जान से मारने का प्रयास किया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। देहात कोतवाली क्षेत्र के महोखर गांव निवासी आरती पत्नी राजेश ने सोमवार की रात पति से घर खर्च और बच्चों की फीस के लिए रुपये मांगा। इस पर पति ने पत्नी को खर्चा देने से मना कर दिया। पति ने आरती का गला दबाकर मारने का प्रयास किया। मौके पर पहुंचे बच्चों ने किसी तरह मामले को शांत कराया। रात करीब 11 बजे आरती को नींद लग गई। पति ने उसका गला कर दिया। वह बेहोश हो गई। बच्चों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में भर्ती आरती ने बताया कि उसका पति राजेश किसानी करता है। वह खेती को बलकट रखकर किसानों से रुपये ले लेता है। उन्हीं रुपयों की शराब पीता और जुआ खे...