बांदा, दिसम्बर 22 -- बांदा। थाना अतर्रा पुलिस ने अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी के 1.45 लाख रुपए व अवैध तमंचा, कारतूस आदि बरामद किया है। 15 दिसंबर को अतर्रा क्षेत्र के एक व्यक्ति के 1.5 लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। यह गिरोह बनाकर बांदा व आस पास के जनपदों, राज्यों में बैंकों, बाजारों, पशु बाजारों, अनाजों की मंडियों, रेलवे/बस स्टैंडों आदि भीड़-भाड़ वाले स्थानों में घटना को अंजाम देते थे। तीसरा आरोपी सिद्धू फरार है। सीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि 15 दिसंबर को थाना बदौसा क्षेत्र के ग्राम तुर्रा के रहने वाले विनोद गौतम कस्बा अतर्रा में अपने रिश्तेदार से मिलने आये थे। जहां पर चोरों ने उनकी बाइक से झोले में रखे 1.5 लाख रुपए चोरी कर लिए थे। अतर्रा थाना में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। रविवार की ...