बांदा, जून 9 -- बांदा। संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग जाने से मां और उसके मासूम नौ माह के बेटे की जिंदा जलकर मौत हो गई। मायके वालों ने जलाकर मार डालने का आरोप लगाया है। नरैनी कस्बा निवासी 24 वर्षीय अनु उर्फ अनीता पत्नी शुभम अपने मासूम बेटे पार्थ के साथ पलंग पर लेटी थी। रविवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग जाने से दोनों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतका के मायके वालों ने बताया कि ससुराल वाले दहेज में एक लाख रुपये की मांग करते थे। न देने पर उसे प्रताड़ित करते थे। तीन माह पहले दो किस्तों में एक लाख रुपये दिए गए थे। दोबारा फिर से एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे। मृतका के पिता ने जमीन उसके नाम नहीं कराई तो ससुराली जनों ने दोनों को जिंदा जलाकर मार डाला। वहीं, बताया जा रहा है कि घटना की रात सिर्फ सास घर में मौजूद थी। ससुर की बहुत पहले मौत हो चु...