मधेपुरा, अगस्त 27 -- सिंहेश्वर, निज संवाददाता। राजस्व महा अभियान के दौरान लगाए गए राजस्व शिविर का अंचल अधिकारी नवीन कुमार सिंह ने जायजा लिया। सीओ ने कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। सीओ ने गौरीपुर में वितरण किए जा रहे जमाबंदी प्रति की जांच की। उन्होंने राजस्व कर्मी को पर्याप्त मात्रा में प्रपत्र व पंपलेट रखने का निर्देश दिया। अंचल अधिकारी ने बताया कि राजस्व महाअभियान के दौरान विभिन्न पंचायतों में लगने वाले पंचायत शिविर में सभी रैयत को सुधार के लिए सभी फार्मेट भरकर जमा करना होगा। सीओ ने रैयतों को बताया कि राजस्व महा अभियान में रैयत जमाबंदी में आवश्यक सुधार, छूटी हुई जमाबंदी ऑनलाइन करने, उत्तराधिकार नामांतरण आदि के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा घर घर रैयतों को जमाबंदी वितरण कर देने के बाद पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर आवेदन प्राप्त ...