साहिबगंज, जुलाई 7 -- बोरियो। प्रखंड के बड़ा रक्सो पंचायत में रक्सो होते हुए बांझी के पास निकला रोड प्रधानमंत्री सड़क योजना करीब 9.30 किलोमीटर की दूरी में कई जगह दरार 'पड़ने की शिकायत ग्रामीणों ने की है। मालूम हो कि महज 3-4 माह पहले यह ग्रामीण बना है। ये रोड रक्सो दुढ़वा के पास का नजारा देखने से लगता है। जानकारी के अनुसार बांझी पीडब्ल्यूडी से मठियो होते हुए गौरीपुर-बोरियो संथाली तक बनी सड़क के साथ बड़ा रक्सो से बांझी तक बनी सड़क के बीच दरार पड़ गयी है। ग्रामीणों ने सड़क के गुणवत्ता पर सवाल खड़ा किया है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...