ढाका, दिसम्बर 25 -- लंदन में निर्वासन में 17 साल गुजारने के बाद बांग्लादेश लौटे बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान ने अपने पहले भाषण में गुरुवार को कहा कि उनके पास देश के लिए एक योजना है और यह देश सभी धर्मों के लोगों का है। रहमान का यह भाषण मोहम्मद यूनुस के लिए किसी सख्त मैसेज से कम नहीं है, क्योंकि उनके राज में बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बड़े पैमाने पर हिंसा हुई। रहमान को बांग्लादेश का अगला प्रधानमंत्री के तौर पर भी देखा जा रहा है। फरवरी में बांग्लादेश में आम चुनाव होने हैं। रहमान गुरुवार सुबह बांग्लादेश लौटे और उन्होंने यहां आकर ढाका के पूर्बाचल क्षेत्र में एक रैली में हिस्सा लिया। रैली में लाखों की तादाद में बीएनपी समर्थक पहुंचे, जिसकी वजह से उन्हें मुख्य कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में साढ़े तीन घ...