भरूच, दिसम्बर 13 -- गुजरात के भरूच में पुलिस ने एक ऐसे आपराधिक नेटवर्क का खुलासा किया है जो अलग-अलग तरीकों से बांग्लादेशी महिलाओं को भारत लाकर उन्हें देह व्यापार में धकेल देता था। पुलिस ने इस गिरोह के सरगना समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 14 महिलाओं को भी छुड़ाया है, जिनमें से 12 महिलाएं बांग्लादेशी हैं। इस बारे में शहर के जिला पुलिस अधीक्षक अक्षयराज मकवाना ने जानकारी दी। मकवाना ने बताया कि, गुजरात की भरूच पुलिस को आंतरिक सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा बन चुके अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस दौरान पुलिस ने एक ऐसे नेटवर्क का खुलासा किया है, जो बांग्लादेशी महिलाओं को यहां लाकर देह व्यापार के लिए अलग-अलग राज्यों में भेज देता था। उन्होंने बताया कि इस नेटवर्क के सरगना का नाम फारुख शेख है, जो कि करीब 10...