बक्सर, दिसम्बर 26 -- विरोध विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के संयुक्त आह्वान पर आक्रोश मार्च मंदिरों के विध्वंस और जबरन पलायन के खिलाफ सामूहिक प्रतिरोध फोटो संख्या 24कैप्शन - शुक्रवार को डुमरांव में बंग्लादेश के पीएम यूनुस खां का पुतला दहन करते विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता। डुमरांव, निज संवाददाता। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे कथित सुनियोजित अत्याचारों और राजू दास की नृशंस हत्या के विरोध का स्वर डुमरांव में फूटा। सड़कों पर जनाक्रोश खुलकर सामने आया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के संयुक्त आह्वान आक्रोश मार्च निकाला गया। राजगढ़ चौक से शुरू हुआ आक्रोश मार्च नारेबाजी, तख्तियों और उग्र विरोध के साथ नया थाना परिसर तक पहुंचा। वहां प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ प्रतिकात्मक पुतला दहन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। मार्च...