पीलीभीत, दिसम्बर 23 -- पीलीभीत। बांग्लादेश में हिन्दू समाज पर लगातार हो रहे उत्पीड़न, हिंसा और धार्मिक अत्याचारों के विरोध में अखिल भारत हिन्दू महासभा ने जिला मुख्यालय के छतरी चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया। पूरनपुर और मझोला क्षेत्रों में भी बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंक कर विरोध जताया गया। छतरी चौराहे पर महासभा के नगराध्यक्ष सुनील कश्यप के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया। पुतला दहन के दौरान बांग्लादेश मुर्दाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद, भारत देश अखंड हो, भारत माता की जय जैसे गगनभेदी नारे लगाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह से मांग करते हुए बांग्लादेश में भारतीय सेना का हस्तक्षेप करते हुए हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने का ...