नई दिल्ली, जून 23 -- बांग्लादेश में पूर्व चुनाव मुख्य आयुक्त नुरूल हुदा पर भीड़ ने हमला कर दिया। खबर है कि इस दौरान उनके साथ लोगों ने मारपीट की और जूतों से चेहरे पर वार किया। हुदा साल 2017 से 2022 के बीच बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त रहे थे। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने आरोप लगाए गए हैं कि हुदा ने अपने कार्यकाल के दौरान चुनाव में हेरफेर किए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि भीड़ हुदा को घेरकर खड़ी है। उनके पुलिस कस्टडी में होने के बावजूद लोग उनके चेहरे पर जूतों से हमला कर रहे हैं। जिस समय उन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया वह लुंगी और टीशर्ट में थे। यह घटना ऐसे समय पर हुई जब 77 वर्षीय पूर्व अधिकारी के खिलाफ पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की पार्टी ने मुकदमा दाखिल किया है। उत्तर पश्चिम स्टेशन के प्रमुख हफीजुर रह...