मेरठ, दिसम्बर 27 -- शुक्रवार को माधवपुरम में बड़ी संख्या में लोगों ने एकत्र होकर बांग्लादेश में हिन्दुओं की हो रही हत्या और उन पर हो रहे अत्याचारों का विरोध करते हुए बांग्लादेश का पुतला फुंका। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने पुतला फूंककर विरोध दर्ज कराते हुए भारत सरकार और संयुक्त राष्ट्र से अपील की कि बांग्लादेश के मामले में हस्तक्षेप करें और बांग्लादेश में मानवता की रक्षा सुनिश्चित करें। प्रदर्शन के दौरान हत्याकांड में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। हर्ष वशिष्ठ ने कहा, पड़ोसी देश में जिस तरह से मानवता को शर्मसार किया जा रहा है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों में हर्ष वशिष्ठ, संदीप गुप्ता, सचिन...