सिद्धार्थ, दिसम्बर 27 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में शुक्रवार को डुमरियागंज कस्बे में बढ़नीचाफा नगर पंचायत अध्यक्ष धर्मराज वर्मा के नेतृत्व में कर्मयोगी परिवार व हिंदूवादी संगठनों ने जुलूस निकाल प्रदर्शन किया। साथ ही बांग्लादेश के राष्ट्रपति का प्रतीकात्मक पुतला फूंक विरोध जताया। डुमरियागंज ब्लॉक परिसर में शुक्रवार दोपहर 12 बजे कर्मयोगी परिवार व हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ। भीड़ इकट्ठा होने के बाद चेयरमैन धर्मराज वर्मा के नेतृत्व में कस्बे में पदयात्रा के जरिए बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में शामिल लोग राजकीय बीज गोदाम, एसबीआई बैंक होते हुए मंदिर चौराहे पर पहुंचे, जहां बंग्लादेश के खिलाफ जमकर नारेब...