रामपुर, दिसम्बर 22 -- बांग्लादेश देश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ़ अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा बांग्लादेश का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।कार्यकर्ताओं ने नगर स्थित रेलवे स्टेशन पर पुतला तैयार किया और नगर के तीन बत्ती चौराहा पर लाकर दहन किया गया।इस मौके पर जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने कहा कि एक ओर बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना को देश छोड़कर आने पर भारत में सम्मान शरण दी जाती है तो वहीं बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं का खुलेआम कत्लेआम किया जा रहा उनको जिन्दा जलाया है जो कि निंदनीय है।उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग कि कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के कोई ठोस क़दम उठाए जाएं जिससे कि अति शीघ्र हिन्दुओं पर अत्याचार बन्द हों, क्योंकि पूरे देश का हिन्दू आपके सा...