कानपुर, दिसम्बर 21 -- चकेरी। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में रविवार को जगईपुरवा में व्यापारियों जुलूस निकालकर बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान आनंद नगर विकास सेवा समिति के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला गया। वहीं पार्षद जितेंद्र चौरसिया ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ अन्याय हो रहा है। बांग्लादेश में हिन्दू दीपू चंद्र दास की पीट-पीटकर हत्या की गई। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि उनके विरोध प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय समुदाय और बांग्लादेश सरकार का ध्यान हिन्दुओं की सुरक्षा पर लाना है, जिससे वहां पर हो अन्याय को रोका जा सके। इस दौरान व्यापारी नेता ज्ञानेश मिश्रा, सीबू गुप्ता, अमित तिवारी, बबलू जायसवाल, मुक...