पिथौरागढ़, दिसम्बर 22 -- पिथौरागढ़, संवाददाता। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे हमलों के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता सोमवार को सड़क पर उतर आए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार का पुतला जलाया और केंद्र सरकार से मामले में हस्तक्षेप कर बांग्लादेश में हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग उठाई। नगर के सिल्थाम तिराहे पर विहिप के विभाग मंत्री कैलाश जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ता एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और पुतला जलाया। वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में रह रहे हिन्दू युवक दीप्पु दास की हत्या कर शव के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया है। इससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि हिन्दुओं पर आक्रमाण कर जान माल को नुकसान पहुंचाया जा र...