शाहजहांपुर, दिसम्बर 25 -- निगोही, संवाददाता। गुरूवार दोपहर युवा ब्लॉक परिसर में एकत्र हुए और नारेबाजी करते हुए भगत सिंह चौराहे तक पहुंचे। वहां उन्होंने बांग्लादेश, आंतरिक प्रधानमंत्री युनुस खान, इस्लामिक जेहाद और आतंकवाद के चार पुतलों का दहन किया। युवाओं ने मानव शृंखला बनाकर दिव्य चंद्र दास और बांग्लादेश के पीड़ित हिन्दुओं के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं। जिला संयोजक कार्तिक वर्मा ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों को डराकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। मौके पर सैकड़ों युवा, जितेंद्र कश्यप, आलोक शर्मा, अरविंद कुमार, रोहित सिंह, राजा भईया, सुमित मिश्रा, अर्पित वर्मा, अमित सिंह सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...