हापुड़, दिसम्बर 26 -- गढ़मुक्तेश्वर,संवाददाता। बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू दास की निर्मम हत्या के विरोध में गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के आह्वान पर आक्रोश विरोध प्रदर्शन किया गया। नगर में भी प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का की शुरुआत रेलवे रोड से हुआ, जो श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्थल पर धरना-प्रदर्शन के रूप में संपन्न हुआ। इस आंदोलन में शामिल होने के लिए गढ़ के बारादरी मैदान से सुबह 10 बजे सैकड़ों कार्यकर्ता हापुड़ के लिए रवाना हुए और वहां आयोजित विरोध प्रदर्शन में सहभागिता की। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की। कार्यक्रम में नगर संयोजक बजरंग दल एडवोकेट लोकेंद्र सिंह के साथ भोजवीर चौहान, अवनीश चौहान, विशाल वर्मा, मनीष...